दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर यांग्त्सी नदी, बाढ़ का खतरा - water level increased in Yangtze River

चीन में मूसलाधार बारिश के कारण यांग्त्सी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है. इसके बाद चीन के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

चीन की यांग्त्सी नदी फिर उफान पर
चीन की यांग्त्सी नदी फिर उफान पर

By

Published : Jul 21, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 3:56 PM IST

बीजिंगः चीन में मूसलाधार बारिश के कारण यांग्त्सी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है, जिससे फिर बाढ़ आने का खतरा उत्पन्न हो गया है. बारिश के कारण विशाल 'थ्री गॉर्जस डैम' पर दबाव बन रहा है.

आधिकारिक प्रेस एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बताया कि बांध के पीछे के जलाशय में प्रवाह की दर शुक्रवार रात 55,000 क्यूबिक मीटर (लगभग 600,000 घन फुट) प्रति सेकंड दर्ज की गई थी. शनिवार को बढ़कर 61,000 घन मीटर हो गई थी, जो रविवार रात कम होकर 46,000 घन मीटर हो गई.

चीन के कई इलाकों में आई बाढ़

चीन के 24 प्रांतों से बाढ़ के कारण इस महीने करीब 18 लाख लोगों को निकाला गया है. चीन में सबसे भयानक बाढ़ 1998 में आई थी, जिसमें 2,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और करीब 30 लाख लोग बेघर हो गए थे.

चीन की यांग्त्सी नदी फिर उफान पर

बता दें कि पिछले महीने से बाढ़ से मची तबाही के कारण पहले ही 140 लोग मारे गए हैं या लापता हैं.

मध्य चीन के अधिकारियों ने बताया कि नदी के बांध को खोल दिया ताकि देशभर में बाढ़ को पानी को कम किया जा सके. जल स्तर बढ़ने के बाद अनहुई प्रांत में हुइहे नदी पर बने एक बांध को बाढ़ के पानी को निकालने के लिए खोल दिया गया है. रविवार शाम को 2,000 से अधिक लोग बाढ़ राहत शिविर से अपने घर वापस गए हैं.

पानी के स्तर को कम करने के लिए अनहुई प्रांत में कुछ अन्य नदी बांधों और तटबंधों को नष्ट कर दिया गया था.

Last Updated : Jul 21, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details