दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार बने बिल गेट्स, शी ने पत्र लिख कर की सराहना - बिल और मिलिंदा गेट्स फाउंडेशन

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बिल गेट्स और उनकी बिल एंड मिलिंड गेट्स फाउंडेशन को मदद के लिए धन्यवाद पत्र लिखा है. बता दें कि बिल गेट्स ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 100 मिलयन डॉलर तक की मदद करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.

जिनपिंग
जिनपिंग

By

Published : Feb 22, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:21 AM IST

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बिल और मिलिंदा गेट्स फाउंडेशन इसके सह अध्यक्ष बिल गेट्स को कोरोना वायरस के निपटने में समर्थन देने के लिए धन्यवाद पत्र लिखा है. यह जानकारी राज्य मीडिया द्वारा मिली.

बता दें कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) से चीन में 2345 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इस महामारी से चीन में 76,000 लोग संक्रमित है.

बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में फैल चुका है.

हाल ही में बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन कहा था कि वहइस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए 100 मिलियन डॉलर तक मदद करने के लिए प्रतिबद्धत है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शी ने पत्र में लिखा, मैं बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की उदारता और चीनी लोगों के लिए आपके पत्र की सराहना करता हूं.

उन्होंने कहा कि चीन इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है.

जिनपिंग ने पत्र में कहा कि पूरी देश इसके प्रकोप से परेशान है. हमने हामारी को रोकने और बीमार लोगों के इलाज और उपचार के लिए कई अभूतपूर्व उपायों को अपनाया है.इन उपायों से सकरात्मक परिणाम मिल रहे हैं.

पढ़ें :तिब्बती डॉक्टर का दावा- ढूंढ निकाला कोरोना का आयुर्वेदिक इलाज

गेट्स फाउंडेशन ने कहा कि इस फंडिंग का उपयोग जोखिमों की आबादी की सुरक्षा और टीके और डायग्नोस्टिक्स विकसित करने सहित पहचान, अलगाव और उपचार के प्रयासों को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.

फाउंडेशन ने कहा कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रोटेक्शन, नेशनल हेल्थ कमीशन ऑफ चाइना, चाइना सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल और प्रिवेंशन जैसे संगठनों को 20 मिलियन डॉलर का निर्देशन करेगा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details