बीजिंग : चीन में सीमा शुल्क अधिकारियों (customs officials in China ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा (Arunachal Pradesh as part of India)दिखाने वाली विश्व नक्शे की एक बड़ी खेप जब्त की है. इन नक्शों को निर्यात किया जाना था. आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को यह खबर दी.
चीन, अरुणाचल प्रदेश के दक्षिण तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है, जिसे भारत सिरे से खारिज करता आ रहा है. भारत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश इसका अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है.
यह भी पढ़ें-वुहान लैब लीक पहलू पर पुनर्विचार: WHO की योजना को चीन ने सिरे से किया खारिज