दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा दिखाने वाले नक्शे जब्त किए - अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा

चीन में सीमा शुल्क अधिकारियों ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा दिखाने वाली विश्व नक्शे की एक बड़ी खेप जब्त की है. इन नक्शों को निर्यात किया जाना था. पढ़ें पूरी खबर...

चीन
चीन

By

Published : Jul 31, 2021, 12:25 AM IST

बीजिंग : चीन में सीमा शुल्क अधिकारियों (customs officials in China ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा (Arunachal Pradesh as part of India)दिखाने वाली विश्व नक्शे की एक बड़ी खेप जब्त की है. इन नक्शों को निर्यात किया जाना था. आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को यह खबर दी.

चीन, अरुणाचल प्रदेश के दक्षिण तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है, जिसे भारत सिरे से खारिज करता आ रहा है. भारत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश इसका अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है.

यह भी पढ़ें-वुहान लैब लीक पहलू पर पुनर्विचार: WHO की योजना को चीन ने सिरे से किया खारिज

चीनी समाचार पत्र द पेपर डॉट सीएन की खबर में कहा गया है कि ये नक्शे करीब 300 निर्यात खेप में ‘बेडक्लोथ’ के नाम से लपेट कर रखे गये थे, जिन्हें शंघाई पुदोंग हवाईअड्डा पर सीमा शुल्क विभाग ने जब्त कर लिया.

गौरतलब है कि चीन ने 2019 में एक नया कानून पारित कर देश में छापे और बेचे जाने तथा निर्यात किये जाने वाले सभी नक्शों को चीनी नक्शे के आधिकारिक प्रारूप के अनुसार रखे जाने को अनिवार्य बना दिया था. आधिकारिक प्रारूप में अरुणाचल प्रदेश, ताईवान और दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को प्रदर्शित किया गया है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details