दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अगले 5 वर्षों में चीन की सालाना खाद्यान्न पैदावार 60 करोड़ 50 लाख टन से अधिक - 60 करोड़ 50 लाख टन

14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन अनाज उत्पादन में स्थिर वृद्धि पूरा कर हर साल 60 करोड़ 50 लाख टन से अधिक अनाज पैदावार को सुनिश्चित करेगा. यह जानकारी चीनी कृषि मंत्री थांग रनचेन ने दी.

अगले 5 वर्षों में चीन की सालाना खाद्यान्न पैदावार
अगले 5 वर्षों में चीन की सालाना खाद्यान्न पैदावार

By

Published : Jan 1, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 10:45 AM IST

बीजिंग : चीनी कृषि मंत्री थांग रनचेन ने 30 दिसंबर को बताया कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन अनाज उत्पादन में स्थिर वृद्धि पूरा कर हर साल 60 करोड़ 50 लाख टन से अधिक अनाज पैदावार को सुनिश्चित करेगा. थांग रनचेन ने राष्ट्रीय कृषि विभागों के निदेशकों की बैठक में यह बात कही.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी और प्रतिकूल मौसम के बावजूद चीन की अनाज पैदावार 66 करोड़ 95 लाख टन पहुंची.

उन्होंने बताया कि भावी एक अरसे से हमें अनाज सुरक्षा का आधार निरंतर मजबूत करना होगा ताकि घरेलू स्थिर उत्पादन और सप्लाई से बाहरी अनिश्चिताओं से निपटा जा सके.

ध्यान रहे कि वर्ष 2021 चीन में 14वीं पंचवर्षीय योजना लागू करने का पहला साल होगा. कृषि मंत्रालय ने विभिन्न प्रांतों से फसल रोपण क्षेत्रफल में बढ़ोतरी करने और कमी न लाने की मांग की.

थांग रनचेन ने बताया कि अगले साल कृषि मंत्रालय फसल रोपण क्षेत्रफल और पैदावार का लक्ष्य प्रस्तुत करता रहेगा.

Last Updated : Jan 1, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details