बीजिंग : चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. चीन के कहा कि अगर अमेरिका एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में अपनी इंटरमीडिएट-रेंज मिसाइल तैनात करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.
ग्लोबल टाइम्स ने चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान के हवाले से लिखा है कि चीन एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में यूएस की इंटरमीडिएट-रेंज मिसाइल तैनाती के खिलाफ पूरी तरह से तैयार है. अगर अमेरिका आगे बढ़ेगा, तो चीन चुप नहीं बैठेगा.
हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक वीडियो संदेश में कहा कि चीन दक्षिण चीनी सागर पर गलत दावा कर रहा है. इस कारण क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो रहा है.
पोम्पिओ ने यह सलाह भी दी कि बीजिंग को अपने राष्ट्र के निर्माण के लिए निर्धारित वेस्टर्न रूल सेट का पालन करना चाहिए.