बीजिंग : हांगकांग सुरक्षा कानून को लेकर चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है. चीन का कहना है कि अगर अमेरिका कानून को लेकर उस पर प्रतिबंध लगाता है, तो चीन भी जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
मामले पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, 'हांगकांग का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून चीन का आंतरिक मामला है और किसी बाहरी देश को इसमें हस्तक्षेप को कोई अधिकार नहीं है.'
गौरतलब है कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अपने बयान में कहा कि बीजिंग के अपने नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर आगे बढने के मद्देनजर वॉशिंगटन अमेरिका में निर्मित रक्षा उपकरणों को हांगकांग के लिए निर्यात करना बंद कर देगा और इसी तरह के प्रतिबंध रक्षा प्रौद्योगिकी को लेकर भी उठाएगा.