ताइपे : चीन ने ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की बीजिंग को सैन्य दुस्साहस के खिलाफ चेतावनी दी ( China warned Taipei) है. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन (Taiwanese President Tsai Ing-wen) ने देश की आजादी व लोकतंत्र की सुरक्षा को मिलने वाली चुनौतियों का उल्लेख करते हुए चेताया कि लोकतंत्र व आजादी कोई अपराध नहीं है और हांगकांग के समर्थन में ताइवान की स्थिति नहीं बदलेगी.
साई यहां नए साल पर संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि अपनी अन्य चिंताओं से इतर हम अत्यंत परिश्रम से अर्जित आजादी व लोकतंत्र को और मजबूत करते रहेंगे.