ढाका : चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंग की यात्रा के बाद बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली जिमिंग की यह अप्रत्याशित चेतावनी सामने आई है. गौरतलब है कि 27 अप्रैल को फेंग बांग्लादेश की यात्रा पर आए थे.
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से कहा था कि बीजिंग और ढाका को दक्षिण एशिया में सैन्य गठबंधन गठबंधन बनाने और वर्चस्ववाद कायम करने की जुगत में लगीं बाहरी शक्तियों को रोकना चाहिए.
डिप्लोमेटिक कॉरेस्पोंडेंट एसोसिएशन बांग्लादेश द्वारा सोमवार को आयोजित डिजिटल बैठक में ली ने कहा कि बांग्लादेश के लिये चार देशों के इस छोटे से क्लब (क्वॉड) में शामिल होना निश्चित रूप से सही विचार नहीं होगा. क्योंकि इससे द्विपक्षीय संबंधों को भारी नुकसान पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि क्वॉड एक छोटा कुलीन समूह है जो चीन के विरुद्ध काम कर कहा है. चीन के राजदूत के इस विवादित बयान पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉक्टर एके अब्दुल मोमिन ने कहा कि बांग्लादेश गुट-निरपेक्ष तथा संतुलित विदेश नीति का अनुसरण करता है. वह खुद तय करेगा कि इन सिद्धांतो के अनुरूप क्या किया जाना चाहिए.
मोमिन ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि हम स्वतंत्र तथा संप्रभु देश हैं. हम अपनी विदेश नीति खुद तय करते हैं. हालांकि कोई देश अपना रुख बता सकता है. विदेश मंत्री ने कहा कि वह (चीनी राजदूत) एक देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह जो कहना चाहते हैं, कह सकते हैं. हो सकता है कि वह ऐसा (बांग्लादेश का क्वॉड में शामिल होना) न चाहते हों.