बीजिंग : चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से देश में जातीय अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया है. चीन का यह बयान उसके द्वारा उइगर मुस्लिमों और हांगकांग के नागरिकों के बुनियादी मानवाधिकारों के उल्लंघन की खबरों के बीच आया है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने अपने बयान में कहा कि जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु के बाद की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 'ब्लैक लाइव्स मैटर', उनके मानवाधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए.