दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन का आग्रह - अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों को सुरक्षित रखे अमेरिका - us to secure human rights of ethnic minorities

चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए कहा है कि उसे जातीय अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों को सुरक्षित रखना चाहिए. चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वह अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु के बाद की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

china slams USA on human rights
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 2, 2020, 7:17 AM IST

बीजिंग : चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से देश में जातीय अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया है. चीन का यह बयान उसके द्वारा उइगर मुस्लिमों और हांगकांग के नागरिकों के बुनियादी मानवाधिकारों के उल्लंघन की खबरों के बीच आया है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने अपने बयान में कहा कि जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु के बाद की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 'ब्लैक लाइव्स मैटर', उनके मानवाधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए.

झाओ ने यह तक कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ नस्लीय भेदभाव अमेरिका में एक सामाजिक बीमारी की तरह है. अमेरिका के तत्कालीन हालात नस्लीय भेदभाव और हिंसक कानून प्रवर्तन की गंभीरता को दर्शाते हैं.

पढ़ें-हांगकांग सुरक्षा कानून : चीन की अमेरिका को चेतावनी, कहा- जवाब देने के लिए तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details