बीजिंग : चीन ने अंतरिक्ष से ही परमाणु मिसाइल का परीक्षण कर सभी को चौंका दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताकि, चीन ने अंतरिक्ष से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है.
ब्रिटिश समाचार-पत्र फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने अगस्त महीने में ही यह परीक्षण किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने अगस्त में एक परमाणु-सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अपने लक्ष्य से मात्र 32 किलोमीटर की ही दूरी पर गिरा. इससे पहले चीन ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल को अंतरिक्ष में भेजा जो पृथ्वी की निचली कक्षा में चक्कर लगाया और फिर अपने लक्ष्य की ओर हाइपरसोनिक स्पीड से दौड़ पड़ा.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हाइपरसोनिक मिसाइल को लॉन्ग मार्च रॉकेट द्वारा ले जाया गया था.