दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ने अंतरिक्ष से दागी हाइपरसोनिक मिसाइल, अमेरिका की उड़ी नींद - चीन हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण

चीन परमाणु हथियारों की रेस में एक कदम आगे निकलता दिख रहा है. चीन ने अंतरिक्ष से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण कर अमेरिका को अचरज में डाल दिया है.

हाइपरसोनिक मिसाइल
हाइपरसोनिक मिसाइल

By

Published : Oct 17, 2021, 1:07 PM IST

बीजिंग : चीन ने अंतरिक्ष से ही परमाणु मिसाइल का परीक्षण कर सभी को चौंका दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताकि, चीन ने अंतरिक्ष से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है.

ब्रिटिश समाचार-पत्र फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने अगस्त महीने में ही यह परीक्षण किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने अगस्त में एक परमाणु-सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अपने लक्ष्य से मात्र 32 किलोमीटर की ही दूरी पर गिरा. इससे पहले चीन ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल को अंतरिक्ष में भेजा जो पृथ्वी की निचली कक्षा में चक्कर लगाया और फिर अपने लक्ष्य की ओर हाइपरसोनिक स्पीड से दौड़ पड़ा.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हाइपरसोनिक मिसाइल को लॉन्ग मार्च रॉकेट द्वारा ले जाया गया था.

चीन आमतौर पर अपने परीक्षणों की घोषणा करता रहा है, लेकिन अगस्त में हुए इस परीक्षण को उसने गुप्त रखा.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हाइपरसोनिक हथियारों पर चीन की प्रगति ने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को अचरज में डाल दिया है.

चीन, अमेरिका, रूस और कम से कम पांच अन्य देश हाइपरसोनिक तकनीक पर काम कर रहे हैं.

हाइपरसोनिक मिसाइल?

हाइपरसोनिक मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल की तरह ही परमाणु हथियार पहुंचा सकती है, लेकिन इसकी स्पीड आवाज की गति से पांच गुना अधिक होती है. हाइपरसोनिक मिसाइल वायुमंडल के निचले हिस्से में एक प्रक्षेपवक्र (trajectory) पर उड़ती है, और संभावित लक्ष्य तक अधिक तेजी से पहुंचती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details