बीजिंग :चीन ने विश्वभर में जमीनी वस्तुओं की हाई रेजोल्यूशन की तस्वीरें ले सकने में सक्षम पृथ्वी की निगरानी करने वाले एक नए उपग्रह का रविवार को सफल प्रक्षेपण किया. समाचार एजेंसी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया.
चीन ने पृथ्वी पर नजर रखने वाले उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण - Xichang Satellite Launch Center
चीन ने हाई रेजोल्यूशन की तस्वीरें ले सकने में सक्षम पृथ्वी की निगरानी करने वाले उपग्रह का रविवार को सफल प्रक्षेपण किया. सिचुआन प्रांत में शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से गाओफोन-14 को छोड़ा गया.
गाओफोन 14
पढ़ें-चीन का अंतरिक्ष यान चांद की सतह के नमूने लेकर रवाना हुआ
ऑप्टिकल स्टीरियो मानचित्रण उपग्रह
'लॉन्ग मार्च-3बी' रॉकेट के जरिए 'गाओफेन-14' उपग्रह को कक्षा में भेजा गया. गाओफोन-14 एक ऑप्टिकल स्टीरियो मानचित्रण उपग्रह है. यह विश्वभर की उच्च गुणवत्ता वाली सटीक स्टीरियो तस्वीरें हासिल करने, बड़े स्तर पर डिजिटल स्थलाकृतिक नक्शे बनाने, डिजिटल ऊंचाई मॉडल, डिजिटल सतह मॉडल एवं डिजिटल ऑर्थोफोटो छवियां बनाने और बुनियादी भौगोलिक जानकारी देने में सक्षम है.