बीजिंग : चीन (China) ने रविवार को एक नया उपग्रह (new satellite) सफलतापूर्वक प्रक्षेपित (successfully launched) किया. यह उपग्रह अंतरिक्ष मलबे (space debris) को कम करने वाली प्रौद्योगिकियों का परीक्षण और सत्यापन करेगा. इसे दक्षिण पश्चिम चीन (south west china) के सिचुआन प्रांत के शीचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र (Xichang Satellite Launch Center) से प्रक्षेपित किया गया.
शिजियान-21 (Shijian-21) नाम के इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3बी वाहक रॉकेट की मदद से प्रक्षेपित किया गया. यह सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया है.