दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान किया तेज - सरकारी दवा कंपनी सिनोफार्म

चीन के शहरों में कोविड-19 के टीकाकरण को बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है. साल 2020 में पूरी दुनिया के लिए समस्या का सबब बनी रही कोरोना वायरस महामारी के केंद्र रहे चीन ने देश में उत्पादित टीके को शर्तों के साथ लगाने की मंजूरी दी है.

China
टीकाकरण अभियान

By

Published : Jan 6, 2021, 6:32 AM IST

बीजिंग :नव वर्ष की छुट्टियों के बाद चीन के शहरों ने कोविड-19 के टीकाकरण को बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है. चीन ने देश में उत्पादित वैक्सीन को शर्तों के साथ लगाने की मंजूरी दी है.

सरकारी अखबार ने मंगलवार को खबर दी कि कई शहरों ने वसन्तोत्सव से पहले पांच करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया है. इन शहरों में बीजिंग, शंघाई, शेनझेन आदि शामिल हैं. इन शहरों ने लोगों के नौ अहम समूहों को टीका लगाने के लिए पहले ही अभियान शुरू कर दिया है.

वसन्तोत्सव पर ही चीनी नव वर्ष आता है. अलग-अलग शहरों में कोरोना वायरस के छुटपुट मामले रिपोर्ट होने के बीच टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा, सोमवार को चीन की मुख्य भूमि से कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में सोमवार तक कुल पुष्ट मामलों की संख्या 87,183 पहुंच गई है, जबकि 432 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.

खबर के अनुसार, कुल 82,117 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. वहीं 4634 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं.

पढ़ें : वैश्विक नेताओं ने वैज्ञानिक नवाचार व निर्णायक कार्रवाई में भारत के नेतृत्व को सराहा

चीन ने पिछले बृहस्पतिवार को देश में ही विकसित किए गए कोरोना वायरस के टीके के इस्तेमाल को सशर्त मंजूरी दे दी थी. यह टीका सरकारी दवा कंपनी सिनोफार्म ने विकसित किया है.

चीनी सरकार ने कहा है कि सभी नागरिकों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details