बीजिंग : चीन ने सोलोमन के एक विशालकाय द्वीप तुलगी को 75 सालों के लिए लीज पर लिया है. इस डील के बाद सोलोमन और चीन के बीच कई सालों के बाद एक बार फिर कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत हो गई है. दरअसल, इससे पहले सोलोमन, ताइवान का प्रमुख सहयोगी था. अमेरिका ने चीन के इस कदम की आलोचना की है.
बता दें, सोलोमन ने चीन के साथ कुछ दिन पहले ही अपने कूटनीतिक रिश्ते शुरू किए हैं. लंबे समय से ताइवान का प्रमुख सहयोगी रहे सोलोमन ने अब चीन के साथ दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन और सोलोमन प्रांतीय सरकार के बीच यह गोपनीय समझौता पिछले महीने हुआ है. चीन ने तुलगी द्वीप और उसके आसपास के इलाकों के विकास कार्यों के अधिकार खरीद लिए हैं.
बीजिंग की एक कंपनी ने तुलगी द्वीप और उसके आसपास पूरे क्षेत्र को विकसित करने का ठेका लिया है. इस कंपनी का चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने काफी करीबी संबंध हैं.