बीजिंग :चीन में पिछले कुछ वर्षों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. एक वक्त था जब चीन की राजधानी बीजिंग को दुनिया के सबसे वायु प्रदूषित शहरों में से एक माना जाता था, लेकिन आज स्थिति बदल गयी है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग में अब काफी कुछ बदल चुका है. पहले की अपेक्षा अगर अब आप बीजिंग जाते हैं तो आपको वो शहर प्रदूषण मुक्त महसूस होगा. बीजिंग में अब अकसर नीला आसमान देखने को मिलता है. कहना होगा कि चीन ने पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से लिया और इससे निपटने के लिए सख्त उपाय किए. मसलन इलेक्ट्रिक वाहनों को तरजीह दी जा रही है, अब चीन के कई शहरों में चलने वाली सार्वजनिक बसें बैटरी चालित होती हैं.
समय-समय पर वृक्षारोपण पर जोर
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि 'चीन सरकार ने बीजिंग में कोयले पर निर्भर हीटिंग सिस्टम को भी बंद कर दिया है. इसके अलावा संबंधित विभागों द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण पर जोर दिया जा रहा है. यहां तक कि नए पार्कों और कृत्रिम झीलों का निर्माण किया गया है. कई जगहों पर बड़े आकार के तीन पार्क तैयार किए गए हैं. जहां सैंकड़ों पेड़-पौधे लगाए गए हैं, जिससे शहर के वातावरण और हरियाली पर बहुत व्यापक असर पड़ा है.'
निरीक्षण करने के लिए सात नए समूह
यहां बता दें कि चीन शहरों में प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शिद्दत के साथ जुटा हुआ है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग बार-बार स्वच्छ हवा, साफ पानी और नीले आसमान की बात करते हैं. इसी दिशा में चीन ने और तत्परता से कदम उठाने का फैसला किया है. चीन के पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक वह एक महीने के लिए चीनी केंद्रीय निकायों और सरकारी उद्यमों का निरीक्षण करने के लिए सात नए समूह भेजेगा.