बीजिंग : चीन ने स्वीडन के पुस्तक प्रकाशक गुई मिन्हाई को अवैध रूप से विदेश में खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में 10 साल जेल की सजा सुनाई है.
गौरतलब है कि मिन्हाई को 2018 में पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह स्वीडिश राजनयिकों के साथ थे.
आपको बता दें कि गुई मिन्हाई की गिरफ्तारी को लेकर चीन और स्वीडन में तनाव के हालात देखने को मिले.
स्वीडन के विदेश मंत्रालय ने उनकी रिहाई की मांग की. इस पर चीनी अधिकारियों ने चेतावनी दी कि चीन के आतंरिक मामलों में दखल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पूर्वी चीन के निंग्बो शहर की अदालत ने गुई को सजा सुनाई. वर्ष 2018 में उनकी चीनी नागरिकता बहाल कर दी गई थी. चूंकि चीन दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता है.
अक्टूबर से दिसंबर 2015 के दौरान 55 वर्षीय गुई हांगकांग से गायब हो गए थे. बाद में वह चीन में दिखाई पड़े. उस अवधि के दौरान चीन के सियासी नेतृत्व पर ऐसी कई किताबें प्रकाशित हुई थीं, जो हांगकांग में खूब चर्चित हुई थीं. बता दें इन किताबों पर चीन में रोक लगाई गई थी.