दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चंद्रमा की चट्टानों से ज्वालामुखी की सक्रियता के बारे में नये सुराग मिले : चीन - ली शियानहुआ

वर्षों पहले चंद्रमा पर हुई ज्वालामुखी गतिविधि के बारे में नयी जानकारी मिली है. एक अनुसंधानकर्ता ने मंगलवार को यह बताया.

चंद्रमा
चंद्रमा

By

Published : Oct 19, 2021, 10:40 PM IST

बीजिंग : चीन के एक रोबोटिक अंतरिक्ष यान द्वारा पिछले साल पृथ्वी पर लायी गयी चंद्रमा की चट्टानों के विश्लेषण से वर्षों पहले चंद्रमा पर हुई ज्वालामुखी गतिविधि के बारे में नयी जानकारी मिली है. एक अनुसंधानकर्ता ने मंगलवार को यह बताया.

ली शियानहुआ ने कहा कि नमूनों के विश्लेषण से चंद्रमा की रासायनिक संरचना के बारे में और इसके विकास पर उष्मा से पड़े प्रभाव के बारे में नयी जानकारी मिली है.

ली ने कहा कि नमूनों से यह संकेत मिलता है कि यह गतिविधि चंद्रमा पर दो अरब साल पहले भी हो रही थी, जबकि पूर्ववर्ती अनुमानों में कहा गया था कि इस तरह की गतिविधि 2.8 अरब और तीन अरब वर्ष पूर्व के बीच रुक गई थी.

ली ने संवाददाताओं से कहा कि चंद्रमा पर ज्वालामुखी गतिविधियां बहुत महत्वपूर्ण हैं. वे चंद्रमा के अंदर की हलचल को बयां करती हैं और चंद्रमा के अंदर ऊर्जा के पुनर्चक्रण को प्रदर्शित करती हैं.

चीन, पहली बार पिछले साल दिसंबर में चंद्रमा से चट्टान पृथ्वी पर लेकर आया. इससे पहले अमेरिका और पूर्व सोवियत संघ 1970 के दशक में यह कार्य कर चुके हैं.

पढ़ें :उत्तर कोरिया ने समुद्र में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details