दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार की घटना पर चीन की पैनी नजर, हर पल ले रहा अपडेट - तख्तापलट के बाद देश की शीर्ष नेता आंग सान सू ची

चीन ने कहा है कि वह म्यांमार में हुए घटनाक्रम के बारे में अभी सूचनाएं जुटा रहा है. ज्ञात हो कि म्यांमार की सेना ने घोषणा की है कि वह सोमवार को घोषित एक साल के आपातकाल के बाद देश में नए सिरे से चुनाव कराएगी. तख्तापलट के बाद देश की शीर्ष नेता आंग सान सू ची को हिरासत में ले लिया गया है.

China
China

By

Published : Feb 1, 2021, 6:02 PM IST

नेपीता :चीन ने कहा है कि वह म्यामांर में हुए घटनाक्रम के बारे में अभी सूचनाएं जुटा रहा है. चीन, म्यांमार का महत्वपूर्ण आर्थिक भागीदार है और उसने यहां खनन, आधारभूत संरचना और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में अरबों डॉलर का निवेश किया है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि म्यांमार में जो कुछ हुआ है, हमने उसका संज्ञान लिया है और हम हालात के बारे में सूचना जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन, म्यांमार का मित्र और पड़ोसी देश है. हमें उम्मीद है कि म्यांमार में सभी पक्ष संविधान और कानूनी ढांचे के तहत अपने मतभेदों को दूर करेंगे तथा राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता बनाए रखनी चाहिए.

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अधिनायकवादी शासकों का समर्थन करती रही है. हालांकि, म्यामांर में चीनी मूल के अल्पसंख्यक समूहों और पहाड़ी सीमाओं के जरिए मादक पदार्थ के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने के कारण कई बार रिश्तों में दूरियां भी आई हैं.

यह भी पढ़ें-म्यांमार में सैन्य तख्तापलट पर बोला अमेरिका- बाइडेन प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई

इस बीच, म्यांमार की सेना ने घोषणा की है कि वह सोमवार को घोषित एक साल के आपातकाल के बाद देश में नए सिरे से चुनाव कराएगी. म्यांमार की सेना ने सोमवार को तख्तापलट के बाद देश की शीर्ष नेता आंग सान सू ची को हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details