बीजिंग : चीन ने अपने एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Nuclear Plant) में रिसाव की खबरों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि आसपास के क्षेत्रों में कोई असामान्य पर्यावरणीय रेडियोधर्मी स्तर नहीं है और जनता की 'सुरक्षा की गारंटी है.'
सीएनएन की सोमवार की खबर के मुताबिक, फ्रांसीसी कंपनी फ्रामोटोम ने अमेरिका के ऊर्जा विभाग को पत्र लिखकर 'विकिरण संबंधी आसन्न खतरे के प्रति' आगाह किया था. चीन के अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने संयंत्र के बाहर विकिरण की स्वीकार्य सीमाओं को बढ़ाने का आरोप लगाया था ताकि संयंत्र को बंद नहीं करना पड़े.
सुरक्षा की गारंटी : चीनी विदेश मंत्रालय
सीएनएन की इस खबर के बाद चीन की यह प्रतिक्रिया सामने आई है. चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमें सक्षम अधिकारियों से अब तक मिली जानकारी के आधार पर, मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि ताइशन परमाणु ऊर्जा संयंत्र तकनीकी विशिष्टताओं की आवश्यकताओं को पूरा करता है और बिजली संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों में कोई असामान्य पर्यावरणीय रेडियोधर्मी स्तर नहीं है, इसलिए सुरक्षा की गारंटी है.''