दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना विषाणु फैलने की वजह से देश कर रहा मुश्किलों का समाना : शी जिनपिंग

कोरोना वायरस से पूरे चीन में भय का माहौल बना हुआ है इस बीच चीन के राष्ट्रपति ने भी माना है कि यह एक चुनौती भरा समय है, हालांकि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उम्मीद जाहिर कि है कि इस चुनौती से चीन जल्द ही उभर जाएगा.

etvbharat
शी चिनफिंग

By

Published : Jan 25, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:09 AM IST

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को चेतावनी दी है कि नए कोरोना विषाणु के फैलने की वजह से देश मुश्किल हालात का सामना कर रहा है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया है कि विषाणु फैलने के खिलाफ लड़ाई में चीन जीतेगा.

शी ने कहा कि, 'नए कोरोना विषाणु फैलने की वजह से देश मुश्किल स्थिति का सामना कर रहा है, इसलिए यह जरूरी है कि पार्टी की केंद्रीय समिति के केंद्रीकृत और एकीकृत नेतृत्व को मजबूत किया जाए'.

राष्ट्रपति शी ने शीर्ष पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति की बैठक में कहा, ' जबतक हमारे पास अडिग विश्वास, मिलकर काम करने का जज्बा, बचाव और इलाज के वैज्ञानिक तरीके और सटीक नीति है, हम निश्चित तौर पर इस लड़ाई को जीत सकते हैं.

पढ़ें:दक्षिणी कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि अब तक चीन में करीब 1,300 लोगों को कारोना विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details