दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'एक चीन' नीति अपनाने के लिए चीन ने की नेपाल की प्रशंसा - नेपाल चीन संबंध

चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे ने 'एक चीन' नीति को अपनाने के लिए नेपाल की प्रशंसा की है और कहा कि चीन नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा का समर्थन करता है. नेपाल के दौरे पर आए जनरल वेई फेंगे ने रविवार को काठमांडू में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की थी.

china-praised-nepal
जनरल वेई फेंगे

By

Published : Nov 30, 2020, 7:32 PM IST

बीजिंग :चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे ने दृढ़तापूर्वक 'एक चीन' नीति को समर्थन देने के लिए नेपाल के नेतृत्व की प्रशंसा की है. नेपाल के एक दिवसीय दौरे पर आए वेई ने रविवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की और साझा हित के मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया.

चीन ने नेपाल की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के वास्ते सहायता देने का वादा किया है. चीनी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इस दौरान वेई ने नेपाली सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा से सैन्य सहयोग और प्रशिक्षण बहाल करने पर बातचीत की, जो कोविड-19 के कारण प्रभावित हुआ है.

चीनी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, वेई ने नेपाली नेताओं से कहा कि 'एक चीन' की नीति को दृढ़तापूर्वक अपनाने के लिए चीन नेपाल की सराहना करता है और नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा का समर्थन करता है.

पढ़ें- चीन के रक्षा मंत्री सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए नेपाल पहुंचे

वेई की नेपाल यात्रा का विवरण देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया कि रक्षा मंत्री ने नेपाली नेताओं से कहा कि चीन नेपाल से नजदीकी संपर्क जारी रखेगा और नेपाल की सैन्य जरूरतों के लिए सहायता उपलब्ध कराता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details