बीजिंग :आर्मेनिया, बेलारूस, ईरान, म्यांमार, पाकिस्तान और अन्य देशों के साथ चीन और रूस के सुरक्षाबल 21 सितंबर से दक्षिणी रूस में शुरू होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होंगे.
चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 'कॉकस 2020' अभ्यास में सैन्य वाहन और हल्के हथियार तैनात किए जाएंगे, जिन्हें चीन के नए संस्करण के परिवहन विमान अभ्यास स्थल लेकर जाएंगे.
मंत्रालय के मुताबिक, 21 से 26 सितंबर तक चलने वाले अभ्यास के दौरान रक्षात्मक रणनीति, घेराबंदी, युद्धक्षेत्र नियंत्रण और कमान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि यह अभ्यास चीन और रूस के संबंधों के लिए ऐसे समय में विशेष महत्व रखते हैं, जब पूरी दुनिया वैश्विक महामारी से जूझ रही है.