दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वुहान में कोरोना की वापसी, इस तरह वायरस का मुकाबला करेगा चीन - National Health Commission

चीन के वुहान शहर में एक बार फिर से कोरोना वायरस की आहट सुनाई देने लगी है. इस कारण वुहान में प्रशासन ने एलान किया है कि वह पूरी आबादी का कोरोना टेस्ट करेगा.

वुहान में कोरोना
वुहान में कोरोना

By

Published : Aug 3, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 4:46 PM IST

बीजिंग : चीन के वुहान (Wuhan) शहर में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसके चलते चीनी अधिकारियों ने मंगलवार को वुहान में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस परीक्षण का एलान किया है. गौरतलब है कि 2019 के अंत में कोरोना वायरस का पहली बार वुहान में ही पता चला था.

बता दें कि करीब एक साल बाद वुहान में कोरोना के मरीज मिले हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. यही वजह है कि चीनी सरकार ने शहर के सभी लोगों की जांच करने के आदेश दिए हैं. इसके चलते मध्य चीन स्थित 11 मिलियन लोगों आबादी वाले शहर में व्यापी परीक्षण (wide testing) का शुरूआत होगी. यहां सोमवार को तीन मामलों की पुष्टि हुई है. यहां एक साल से अधिक समय में कोरोना के मामले मिले हैं.

वुहान में महामारी की शुरूआत होने के बाद से चीन ने देश में संक्रमण के प्रसार पर बहुत हद तक नियंत्रण कर लिया था. तब से, जब कभी संक्रमण के नये मामले सामने आए, अधिकारियों ने फौरन लॉकडाउन लागू कर और व्यापक स्तर पर जांच के जरिए महामारी के प्रसार को काबू कर लिया.

कोविड-19 मामलों की मौजूदा संख्या सैकड़ों में है और यह (कोविड-19) पहले की तुलना में कहीं अधिक व्यापक स्तर पर फैला है तथा कई प्रांतों और राजधानी बीजिंग सहित शहरों में पहुंच गया है.

इनमें से कई मामले कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के हैं जो काफी संक्रामक हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को 90 मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें 61 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण होने के हैं जबकि 29 मामले हाल ही में विदेशों से आए लोगों में हैं.

इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (The National Health Commission) ने मंगलवार को 90 नए मामलों की पुष्टि की, इनमें से 61 स्थानीय मामले है और 29 ऐसे लोग थे जो हाल ही में विदेश से आए थे.

अधिकांश स्थानीय मामले अभी भी जिआंगसु प्रांत में हैं, जहां प्रांतीय राजधानी नानजिंग में हवाई अड्डे पर एक प्रकोप शुरू हुआ, और 105 किलोमीटर (65 मील) दूर यंग्ज़हौ शहर में फैल गया.

अधिकारियों ने 45 नए मामलों की सूचना दी, नानजिंग में पांच और यंग्ज़हौ शहर में 40, जहां परीक्षण का दूसरा दौर बड़े पैमाने पर आयोजित हो रहा था. पांच अन्य प्रांतों और बीजिंग और शंघाई शहरों ने एकल अंकों में नए स्थानीय मामले दर्ज किए.

पढ़ें -Covid-19 : वुहान में एक साल बाद फिर सुनाई दी कोरोना की आहट, लोगों की होगी जांच

देश के सबसे बड़े शहर शंघाई में, इसके दो मुख्य हवाई अड्डों में से एक पर काम करने वाले एक ड्राइवर ने सकारात्मक परीक्षण किया. बीजिंग ने हाल के दिनों में कुल पांच मामले दर्ज किए हैं.

सरकार से जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा है कि चीनी टीके कोरोना वायरस के नए उपभेदों के खिलाफ कम प्रभावी हैं, लेकिन फिर भी कुछ सुरक्षा प्रदान करते हैं. वर्तमान में चीन में केवल चीनी टीके दिए जा रहे हैं, जहां अधिकारियों का कहना है कि 1.6 बिलियन से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

Last Updated : Aug 3, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details