दिल्ली

delhi

चीन : तिब्बत में ल्हासा हवाईअड्डे पर नया टर्मिनल किया शुरू

By

Published : Aug 9, 2021, 10:48 PM IST

राजधानी ल्हासा स्थित हवाईअड्डे पर चीन ने एक नवनिर्मित विस्तारित टर्मिनल शुरू किया है. इसका लक्ष्य रणनीतिक हिमालयी क्षेत्र में परिवहन संबंधी बुनियादी ढांचे का विस्तार करना तथा इसे दक्षिण एशिया के एक बड़े वैश्विक यातायात केंद्र के रूप में स्थापित करने का है.

तिब्बत में ल्हासा हवाईअड्डे पर नया टर्मिनल किया शुरू
तिब्बत में ल्हासा हवाईअड्डे पर नया टर्मिनल किया शुरू

बीजिंग :तिब्बत की राजधानी ल्हासा स्थित हवाईअड्डे पर चीन ने एक नवनिर्मित विस्तारित टर्मिनल शुरू किया है. इसका लक्ष्य रणनीतिक हिमालयी क्षेत्र में परिवहन संबंधी बुनियादी ढांचे का विस्तार करना तथा इसे दक्षिण एशिया के एक बड़े वैश्विक यातायात केंद्र के रूप में स्थापित करने का है.

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ल्हासा गोंगर हवाईअड्डे पर नवनिर्मित टर्मिनल-3 विमानों के परिचालन शनिवार को शुरू कर दिया गया है. सुदूर क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास में यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा जो यात्री और माल परिवहन में मजबूती ला सकता है.

इसे भी पढ़े-जलवायु परिवर्तन पर एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट जारी करेंगे विशेषज्ञ

इस हवाईअड्डे की विस्तार परियोजना पर करीब 60.3 करोड़ डॉलर खर्च आया है. इससे क्षेत्र को दक्षिण एशिया का वैश्विक परिवहन केंद्र बनाने में मदद मिलेगी. तिब्बत में न्यिंगची, शिगेत्से और नागरी सहित पांच हवाईअड्डे हैं। नागरी हवाईअड्डा भारत और नेपाल सीमा के निकट स्थित है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details