दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन की खदान में धमाके के बाद फंसे 22 श्रमिकों को बचाने में जुटी टीम - सोने की खदान में विस्फोट

चीन के पूर्वी हिस्से में सोने की खदान में विस्फोट के बाद फंसे 22 श्रमिकों को निकालने की कोशिश की जा रही है. बचाव दल के करीब 300 कर्मचारी उन्हें निकालने में लगे हैं.

चीन
चीन

By

Published : Jan 12, 2021, 9:21 PM IST

बीजिंग :चीन के पूर्वी हिस्से में दो दिन पहले आंशिक रूप से निर्मित सोने की खदान में हुए विस्फोट के चलते फंसे 22 श्रमिकों को निकालने के लिए मंगलवार को बचाव दल प्रयासरत है. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.

रिपोर्ट के मुताबिक, फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए बचाव दल के करीब 300 कर्मचारी बाधाओं को दूर करने में लगे हुए हैं. हालांकि, श्रमिकों के बारे में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

पूर्वी प्रांत के शानडोंग स्थित निर्माणाधीन खदान में हुए धमाके के कारणों की घोषणा नहीं की गई है.

खदान के प्रबंधकों ने सोमवार शाम तक भी स्थानीय प्रशासन को धमाके के संबंध में जानकारी नहीं दी थी.

पढ़ें- चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को लौटेंगे : मांडविया

चीन के खनन उद्योग में सबसे अधिक ध्यान कोयले पर दिया जाता है और खदानों में विस्फोट, बाढ़ और गैस लीक होने जैसे कारणों से हर साल करीब 5,000 लोग जान गंवा देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details