बीजिंग : चीन में कानून बनाने वाले शीर्ष निकाय ने इस महीने के अंत में तीन दिन के सत्र के आयोजन की घोषणा की है. इस घोषणा से हांगकांग के लिए बनाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू करने की संभावना बढ़ गई है.
चीन के इस प्रस्तावित कानून से अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र में बहस छिड़ने के साथ ही भय का माहौल भी उत्पन्न हो गया है.
आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थाई समिति की 28 से 30 जून के बीच बीजिंग में बैठक होगी.