बीजिंग : चीन में रविवार को कोरोना वायरस से 10 और लोगों की मौतें दर्ज की गईं. इस तरह देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,199 हो गई है जबकि विदेश से आए मामलों की संख्या बढ़ कर 111 हो गई. इसी कड़ी में अधिकारियों ने आदेश दिया कि सोमवार से यहां आने वाले विदेशियों के लिए 'विशेष इकाई' में 14 दिन तक अनिवार्य रूप से पृथक रहना होगा.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि शनिवार को देशभर से कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामलों की पुष्टि हुई और 10 मौतें दर्ज की गईं.
एनएचसी ने कहा कि शनिवार को देश के मुख्य क्षेत्र में बाहर से आए 16 नए मामले सामने आए. इसमें से पांच मामले बीजिंग, चार झेजियांग प्रांत, तीन तीन शंघाई और गांसू प्रांत और गुआंगडोंग प्रांत में एक मामला दर्ज किया गया. शनिवार के अंत तक 111 बाहर से आए मामले दर्ज किए गए हैं.
बाहर से आने वाले मामले बढ़ने के साथ ही बीजिंग की स्थानीय सरकार ने घोषणा की है कि आगामी सोमवार से विदेश से शहर में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों को पृथक इकाइयों में भेजा जाएगा.
सरकारी 'बीजिंग डेली' ने रविवार को बताया कि विदेश से आने वाले लोगों को पहले घर में दो सप्ताह तक अनिवार्य रूप से पृथक रहने की इजाजत दी जाती थी, लेकिन अब केवल 'विशेष परिस्थितियों' में ही लोगों को उन इकाइयों में भेजे जाने से छूट दी जाएगी, जहां उन्हें रहने के लिए भुगतान करना होगा.