कैनबरा : चीन के एक राजदूत ने बुधवार को कहा कि उनका देश विदेशी पत्रकारों का स्वागत करता है और उसने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है. चीनी राजदूत का यह बयान ऑस्ट्रेलिया के एक संवाददाता की राय पर आया है, जिसने कहा था कि उन्हें 'बमुश्किल बर्दाश्त' किया जाता है.
ऑस्ट्रेलिया में चीनी दूतावास के उपप्रमुख वांग शीनिंग और चीन छोड़कर आए ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार माइकल स्मिथ नेशनल प्रेस क्लब ऑफ ऑस्ट्रेलिया में चीन पर पैनल चर्चा में हिस्सा ले रहे थे.
ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू के लिए काम करने वाले संवाददाता, स्मिथ ने कहा कि चीन ने कभी विदेशी पत्रकारों का स्वागत किया था ताकि, वे 'चीन के आर्थिक करिश्मे के बारे में समाचार दे सकें.'
वे सितंबर में शंघाई से भाग आए थे जब पुलिस ने उनसे एक साक्षात्कार के लिए कहा और अस्थायी रूप से उनका प्रस्थान अवरुद्ध कर दिया था.