बीजिंग : लद्दाख की गलवानी घाटी में हिंसक झड़प के बाद चीन के उप विदेश मंत्री लुओ झाओहुई और चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री ने बीजिंग में मुलाकात की.
वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत और चीन के बीच बातचीत का सिलसिला नए सिरे से शुरू होता नजर आ रहा है.
यह बैठक भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच एक हिंसक झड़प के बाद हुई है. हिंसा में दोनों पक्षों से सैनिक लद्दाख की घाटी में हताहत हुए थे.
गौर हो कि भारत ने इससे पहले कहा था गलवान घाटी में 15 जून की देर शाम और रात को एक हिंसक झड़प हुई. जो चीनी सेना द्वारा यथास्थिति को एकतरफा बदलने के प्रयास का परिणाम था. यदि चीनी पक्ष की ओर से उच्च स्तर पर समझौते की जांच की जाती है, तो इसे टाला जा सकता था.