बीजिंग : कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के केंद्र वुहान में इस संक्रमण को काबू करने के बाद चीन में विदेशों से आए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और सोमवार को देश में संक्रमण के 89 मामले सामने आए.
चीन में सोमवार तक विदेश से आए संक्रमित लोगों के कुल 1,464 मामले सामने आए हैं जिनमें से 905 का अभी उपचार चल रहा है.
इसके अलावा चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए ऐसे संक्रमित मामलों की बढ़ती संख्या भी चिंता का विषय है जिनमें बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे. इस प्रकार के 54 नए मामले सामने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1,005 हो गई है.
चीन में कुल 82,249 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3,341 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है, 1,170 लोगों का अभी उपचार हो रहा है और 77,738 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.