दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक, बांग्लादेश, नेपाल व श्रीलंका के साथ चीन ने की उप-मंत्रिस्तरीय बैठक - ministerial meet with pak bangladesh

चीन ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका के साथ उप-मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी की.कोरोना वायरस पर दक्षिण एशियाई क्षेत्र को शामिल करते हुए चीन द्वारा आयोजित यह दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक थी.

चीन के साथ उप-मंत्रिस्तरीय बैठक
चीन के साथ उप-मंत्रिस्तरीय बैठक

By

Published : Nov 13, 2020, 7:13 AM IST

बीजिंग :चीन ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका के साथ एक उप-मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी की. इस संबंध में पहली बैठक जुलाई में आयोजित की गयी थी जिसमें पाकिस्तान, नेपाल और अफगानिस्तान के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

चीन के उप विदेश मंत्री लुओ झाओहुई ने इस डिजिटल बैठक की मेजबानी की.

चीनी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कोविड-19 को संयुक्त रूप से पराजित करने, लोगों का जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा करने तथा आर्थिक और सामाजिक विकास में तेजी लाने के लिए चीन, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका ने 10 नवंबर को कोविड-19 पर एक उप-मंत्रिस्तरीय डिजिटल सम्मेलन किया.'

बयान में कहा गया है कि पांचों देशों ने कोविड​​-19 से संयुक्त रूप से लड़ने पर राजनीतिक सहमति को मजबूत करने, कोरोना वायरस पर अंकुश के लिए सहयोग बढ़ाने और लोगों की आवाजाही तथा आर्थिक विकास बहाल करने पर विस्तृत चर्चा की.

कोरोना वायरस पर दक्षिण एशियाई क्षेत्र को शामिल करते हुए चीन द्वारा आयोजित यह दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक थी. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के अपने समकक्षों के साथ जुलाई में इसी तरह की बैठक की थी.

पढ़ें :भारत-चीन के सैन्य कमांडरों की बैठक, 13 घंटे तक चली वार्ता

बयान के अनुसार चीन ने कहा है कि चीन में कोविड-19 टीका विकसित और उपलब्ध होने पर वह पूरे विश्व के लिए होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details