दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग मामले में किसी दूसरे देश को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं : चीन - चीन हांग कांग विवाद

हांगकांग की चुनाव प्रणाली में प्रस्तावित बदलाव को लेकर अमेरिका द्वारा आलोचना किए जाने के बाद चीन ने पलटवार किया है. चीन ने कहा है कि हांगकांग उसका आंतरिक मामला है और किसी भी दूसरे देश को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.

हांगकांग की चुनाव प्रणाली
हांगकांग की चुनाव प्रणाली

By

Published : Mar 12, 2021, 5:12 PM IST

बीजिंग : चीन के एक अधिकारी ने हांगकांग की चुनाव प्रणाली में प्रस्तावित बदलाव को लेकर अमेरिका द्वारा आलोचना किए जाने पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि हांगकांग, चीन का आंतरिक मुद्दा है, जिसमें किसी भी दूसरे देश को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.

चीन की संसद में गुरुवार को हांगकांग की चुनाव प्रणाली में बदलाव के लिए मतदान किया गया था. यह मतदान चुनावी प्रणाली को बदलने के लिए लाए गए एक नए कानून को लेकर हुआ. इसके बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई थी.

हांगकांग और राज्य परिषद के मकाऊ मामलों के कार्यालय के उपनिदेशक झांग शिआउमिंग ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि अमेरिकी कैपिटोल परिसर में छह जनवरी को हुई घटना के बाद से अमेरिका किस नैतिक आधार से हांगकांग के चुनाव संस्थानों पर अंगुली उठा रहा है.'

पढ़ें- चीन में उईगुर मुसलमानों के 'नरसंहार' पर बोलना जारी रखेंगे : अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की ओर से जारी एक बयान में चीन की निंदा करते हुए कहा गया था, 'हांगकांग में लोकतंत्र का लगातार गला घोंटा जा रहा है.'

झांग ने यह भी कहा कि चुनावी बदलाव का उद्देश्य हांगकांग के लोकतंत्र समर्थकों को शासन संरचना से बाहर करना नहीं है, क्योंकि चीन विरोधी ताकतों की तुलना विपक्ष के साथ नहीं की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details