बीजिंग : चीन ने सरकारी कंपनी 'सिनोफार्म' द्वारा विकसित कोरोना वायरस के टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है. चीन में कोविड-19 के किसी भी टीके को मिली यह पहली मंजूरी है.
चीन के चिकित्सा उत्पादन प्रशासन के उपायुक्त चेन शिफेई ने गुरुवार को बताया कि यह निर्णय बुधवार रात लिया गया. 'बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स' के इस टीके की दो खुराक दी जाएगी. यहा सरकार द्वारा संचालित 'सिनोफार्म'की सहायक कंपनी है.
दवा कंपनी ने बुधवार को कहा था कि उसका टीका जांच के अंतिम चरण के प्रारंभिक नतीजों के अनुसार, संक्रमण से बचाव में 79.3 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है.