दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 : चीन ने 'सिनोफार्म' के टीके को दी सशर्त मंजूरी - कोरोना वायरस के टीके

चीन में कोविड-19 के टीके को पहली मंजूरी मिल चुकी है. 'सिनोफार्म' द्वारा विकसित कोरोना वायरस के टीके को देश में मंजूरी दी जा चुकी है.

कोविड-19: चीन ने 'सिनोफार्म' के टीके को सशर्त मंजूरी दी
कोविड-19: चीन ने 'सिनोफार्म' के टीके को सशर्त मंजूरी दी

By

Published : Dec 31, 2020, 11:50 AM IST

बीजिंग : चीन ने सरकारी कंपनी 'सिनोफार्म' द्वारा विकसित कोरोना वायरस के टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है. चीन में कोविड-19 के किसी भी टीके को मिली यह पहली मंजूरी है.

चीन के चिकित्सा उत्पादन प्रशासन के उपायुक्त चेन शिफेई ने गुरुवार को बताया कि यह निर्णय बुधवार रात लिया गया. 'बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स' के इस टीके की दो खुराक दी जाएगी. यहा सरकार द्वारा संचालित 'सिनोफार्म'की सहायक कंपनी है.

दवा कंपनी ने बुधवार को कहा था कि उसका टीका जांच के अंतिम चरण के प्रारंभिक नतीजों के अनुसार, संक्रमण से बचाव में 79.3 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है.

पढ़ें :जानें 'कोविशील्ड' से जुड़े हर सवाल का जवाब

सरकार द्वारा संचालित दवा कंपनी 'सिनोफार्म' उन पांच चीनी कंपनियों में शुमार है, जो टीका बनाने की वैश्विक दौड़ में शामिल है.

कोविड-19 से विश्वभर में अभी तक 18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details