दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ने बांग्लादेश को कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक दी

भारत द्वारा ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीकों के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद से बांग्लादेश में टीकों की काफी कमी हो गई है. इस वजह से चीन ने बांग्लादेश को सिनोफार्म की 5 लाख खुराक दी है.

कोविड-19
कोविड-19

By

Published : May 12, 2021, 4:17 PM IST

ढाका : चीन ने कोविड-19 रोधी टीकों की कमी का सामना कर रहे बांग्लादेश की मदद करने के लिए उसे 'सिनोफॉर्म' की 5,00,000 खुराक दी है. बांग्लादेश की आबादी 16 करोड़ है और भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीकों के निर्यात पर प्रतिबंध के बाद से वहां टीकों की भारी कमी आ गई है.

पढ़ें -चीन की बांग्लादेश को चेतावनी, क्वॉड में शामिल हुए द्विपक्षीय संबंधों को 'भारी नुकसान'

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीकों का निर्माण 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियाट द्वारा किया जा रहा है. बांग्लादेश में चीन के राजदूत ली जिमिंग ने बुधवार को ढाका को 'सिनोफॉर्म' की खुराक सौंपी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के 'सिनोफॉर्म' के टीके के विश्वस्तर पर आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के बाद बांग्लादेश ने भी चीन के टीके को मंजूरी दे दी थी.

इससे पहले, बांग्लादेश को भारतीय संस्थान से टीके की 70 लाख खुराक मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details