हांगकांग : चीन में इंटरनेट के नियामक ने बुधवार को कहा कि उसने ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और ऑनलाइन खेल कंपनी टेनसेंट जैसे प्लेटफार्म पर बच्चों से जुड़ी यौन सामग्री प्रसारित करने के आरोप में जुर्माना लगाया है क्योंकि वह चाहता है कि उन सामग्री को इंटरनेट से हटाया जाए जो नाबालिगों के लिए हानिकारक हैं.
नियामक ने कहा कि अलीबाबा के ई्-कॉमर्स विपणन मंच ताओबाओ, टेनसेंट की क्यूक्यू मैसेजिंग सेवा, लाइव स्ट्रीमिंग साइट कुआईशोउ, माइक्रोब्लॉगिंग मंच साइना वीबो एवं सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स सेवा शीहोंगशु पर यौन संकेत करने वाले स्टीकर और बच्चों के लघु वीडियो का प्रसार करने पर जुर्माना लगाया गया है.
कंपनियों को इस मुद्दे का समाधान निकालने और ऐसे खाते बंद करने का आदेश दिया गया है जो लोगों को आकर्षित करने के लिए इस तरह की सामग्री का उपयोग करते हैं.