दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 1, 2021, 5:40 PM IST

ETV Bharat / international

ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक में साझा चिंता के मुद्दों पर आम-सहमति बनाने को आशान्वित :चीन

चीन ने ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले कहा है कि इससे एक-दूसरे के रुख में तालमेल करने तथा आम सहमति बनाए जाने को लेकर आशान्वित है.

वांग वेनबिन
वांग वेनबिन

बीजिंग : ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले चीन ने मंगलवार को कहा कि वह साझा चिंता के मुद्दों पर इस पांच सदस्यीय समूह के अन्य देशों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने, एक-दूसरे के रुख में तालमेल करने तथा आम-सहमति बनाने को लेकर आशान्वित है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अपने विदेश मंत्री वांग यी की ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका (BRICS) के विदेश मंत्रियों की डिजिटल बैठक में भाग लेने की घोषणा करते हुए यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यह सम्मेलन कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने की दिशा में खास महत्व रखता है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को बैठक बुलाई है.

वेनबिन ने कहा, 'कोविड-19 और इस सदी में देखे गए अन्य बड़े बदलावों के सामूहिक प्रभाव के बीच ब्रिक्स तंत्र का महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने में उभरते बाजारों तथा विकासशील देशों के बीच सहयोग गहन करने के लिहाज से विशेष महत्व है.'

पढ़ें -चीन में मिला मनुष्य के H10N3 बर्ड फ्लू से संक्रमित होने का पहला केस

उन्होंने कहा, 'ब्रिक्स नेताओं के मार्गदर्शन में पांचों देशों के विदेश मंत्री आपसी विश्वास को बढ़ाने तथा राजनीतिक सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने के लिए नियमित बैठक करते हैं.'

बैठक से चीन की अपेक्षा के प्रश्न पर प्रवक्ता ने कहा, 'चीन बैठक में साझा चिंताओं के अत्यावश्यक मुद्दों पर ब्रिक्स के अन्य देशों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने, एक दूसरे के रुख में तालमेल बैठाने तथा आम-सहमति बनाने को लेकर आशान्वित है.'

उन्होंने कहा, 'हम मिलकर यह कड़ा संदेश देंगे कि ब्रिक्स देश एकजुटता तथा सहयोग के साथ सच्चे बहुपक्षवाद का समर्थन करते हैं, महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को उबारने एवं वैश्विक चुनौतियों से निपटने को प्रोत्साहित करते हैं.'

बैठक की अध्यक्षता जयशंकर करेंगे. इसमें वांग के अलावा रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव और दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय संबंध तथा सहयोग मंत्री ग्रेस नालेडी मांडिसा पैंडर के भाग लेने की उम्मीद है. ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अलबर्टो फ्रेंको भी इस डिजिटल बैठक में शामिल हो सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details