दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में अल्पसंख्यक मुस्लिम उइगरों पर जुल्म, यूएनएचआरसी को आने की नहीं मिली इजाजत - uighur nhrc china

चीन के शिनजियांग में अल्पसंख्यक मुस्लिम उइगरों पर जुल्म की कई खबरें आती रहती हैं. इसके बावजूद चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करता है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की टीम यहां पर आना चाहती थी, लेकिन चीन ने इसकी इजाजत नहीं दी. चीन ने कहा कि आप दोस्ताना यात्रा पर आएंगे तो ठीक है, वरना जांच के लिए आएंगे तो आपका स्वागत नहीं होगा.

etv bharat
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Jun 22, 2021, 9:47 PM IST

बीजिंग : चीन ने अशांत शिनजियांग क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन की गंभीर रिपोर्टों के सत्यापन के लिए पहुंच प्रदान करने के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट के आह्वान को मंगलवार को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया. इसके साथ ही चीन ने कहा कि अपराध की धारणा के साथ जांच को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि 'दोस्ताना यात्रा' के लिए उनका स्वागत है.

अमेरिका और यूरोपीय संघ के साथ ही कई अन्य देशों ने चीन पर शिनजियांग में अल्पसंख्यक मुस्लिम उइगरों के खिलाफ नरसंहार करने का आरोप लगाया है और मानवाधिकार समूहों द्वारा अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है.

बैचलेट ने सोमवार को जिनेवा में मानवाधिकार परिषद के 47वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के लिए सार्थक पहुंच सहित यात्रा के तौर-तरीकों को लेकर चीन के बातचीत कर रही हूं और आशा करती हूं कि इसे इस साल के अंत तक प्राप्त किया जा सकता है... मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन की खबरें सामने आ रही हैं.'

बैचलेट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि शिनजियांग से संबंधित मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार निकाय की प्रमुख की टिप्पणी 'तथ्यों के विपरीत है.'

उन्होंने कहा कि हम शिनजियांग की यात्रा के लिए उच्चायुक्त का स्वागत करते हैं. हमने बहुत पहले उच्चायुक्त को शिनजियांग की यात्रा के लिए चीन आने का निमंत्रण दिया है और हम इस मुद्दे पर संपर्क में हैं. यह यात्रा द्विपक्षीय आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दोस्ताना होनी चाहिए, न कि अपराध की धारणा के साथ तथाकथित जांच को आगे बढ़ाने के लिए.

ये भी पढ़ें :चीन ने नमाज पढ़ने की नहीं दी इजाजत

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का इस्तेमाल कर दबाव बनाने की किसी भी कोशिश का चीन विरोध करता है. अमेरिका और यूरोपीय संघ का सीधे नाम लिए बिना, झाओ ने कहा कि कुछ देश चीन को बदनाम करने और उसके विकास को बाधित करने के लिए शिनजियांग के बारे में 'झूठ और गलत सूचना' फैला रहे हैं. लेकिन उनके प्रयासों का नाकाम होना तय है.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details