बीजिंग :चीनी विदेश मंत्रालय के हथियार नियंत्रण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस बात का खंडन किया कि उनकी सरकार अपने परमाणु शस्त्रागार (China denies report on nuclear arms) का तेजी से विस्तार कर रही है, हालांकि उन्होंने कहा कि बीजिंग अपने परमाणु हथियारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम उठा रहा है.
हथियार नियंत्रण विभाग के महानिदेशक फू कोंग ने कहा कि चीन यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि शत्रुओं को हमला करने से रोकने के लिए आवश्यक उसके परमाणु हथियार राष्ट्रीय रक्षा के लिए अनिवार्य न्यूनतम लक्ष्य को पूरा करे. कोंग ने बीजिंग में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अमेरिकी अधिकारियों ने दावे किए हैं कि चीन अपनी परमाणु क्षमताओं को तेजी से बढ़ा रहा है. मैं यह कहना चाहता हूं कि ये दावे झूठे हैं.'
संवाददाता सम्मेलन से एक दिन पहले चीन, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस ने परमाणु युद्ध या हथियारों की होड़ को रोकने के संबंध में एक संयुक्त बयान जारी किया था.