बीजिंग : चीन में सोमवार को नानकिंग नरसंहार (Nanking Massacre) की 84वीं बरसी मनाई गई. इसमें हजारों आम नागरिक और निहत्थे सैनिकों की जापानी सेना ने हत्या कर दी थी. यह घटना कभी चीन की राजधानी रही नानकिंग में और इसके आस-पास हुई थी.
इस मौके पर जनमुक्ति सेना (PLA) ने नरसंहार में मारे गए 3,00,000 लोगों की याद में बने स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र चढ़ाया. दिसंबर 1937 के इस घटना में मारे गए लोगों का यह चीन का आधिकारिक आंकड़ा है.
सभा को संबोधित करते हुए उप प्रधानमंत्री सुन चुनलान (Deputy Prime Minister Sun Chunlan) ने कहा कि वे इतिहास से सबक लेने और भविष्य का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए एकत्रित हुए हैं.