दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

BRI की दूसरी बैठक जल्द, जानें इस परियोजना की मुख्य बातें

बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की दूसरी बैठक 25 से 27 अप्रैल को बीजिंग में होगी. इस परियोजना के जरिए चीन कई देशों को आवागमन के अलग-अलग माध्यमों से जोड़ रहा है.

पहली बैठक की तस्वीर.

By

Published : Apr 23, 2019, 10:39 AM IST

बीजिंग : 25 से 27 अप्रैल को बीजिंग में बीआरएफ की बैठक होनी है. बीआरएफ 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) भागीदार देशों का एक मंच है. सोमवार को बीआरआई के अंतर्गत सभी 279 परियोजनाओं को योजना के अनुसार पूरा कर लिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि बीआरआई, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस पहल के तहत ही चीन पाकिस्तान में 60 अरब डॉलर के निवेश से चीन-पाक आर्थिक गलियारा विकसित कर रहा है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीआरआई कार्यालय के निदेशक झ़िओ वीमिंग ने इस विषय पर बयान दिया और आने वाले वर्षों में बेल्ट एंड रोड पहल की संभावनाओं पर भी विचार किया.

पढ़ेंः उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी मुलाकात

वीमिंग ने कहा 'सभी पक्षों के संयुक्त प्रयासों के बाद, पहली बार बेल्ट एंड रोड फ़ोरम ऑन इंटरनेशनल के ऑपरेशन की कल्पना की गई, पांच प्रमुख श्रेणियों के तहत सभी 279 प्रोजेक्ट्स को योजना के अनुसार पूरा किया गया है.'

मुख्य रूप से इन परियोजनाएं के बुनियादी ढांचे में परिवहन, ऊर्जा और जल स्रोत शामिल है. बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की योजना के तहत कई परियोजनाओं जैसे इंडोनेशिया में जकार्ता-बांडुंग हाई-स्पीड रेलवे, श्रीलंका में कोलंबो पोर्ट सिटी और हंगरी-सर्बिया रेलवे आदि ने सफलतापूर्वक फण्ड्स जुटाए है.

उन्होंने बताया कि व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए, चीन ने 41 देशों के साथ उत्पादन क्षमता सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं. साथ ही लैटिन अमेरिकी और अफ्रीकी देशों के साथ वित्तपोषण और निवेश मंच भी स्थापित किए.

वीमिंग ने कहा कि 'हमने संबंधित देशों के साथ वित्त पोषण और निवेश के मार्गदर्शक सिद्धांत को सत्यापित किया है और निवेश प्रणाली के निर्माण के लिए आम प्रयास किए हैं.'

साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने वाले हैं.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए सेकण्ड फोरम बीजिंग में इस साल 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाला है. एक तरफ जहां भारत ने चीन की 'बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) को लेकर होने वाली बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, तो वहीं पाकिस्तान ने इसमे शामिल होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details