दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

झिंजियांग क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है चीन - कोरोना वैश्विक महामारी

चीनी शहर वुहान से फैले इस संक्रमण के वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद वहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,634 पहुंच गई है. जबकि अब तक पूरे देश से 84,060 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

corona virus
corona virus

By

Published : Jul 29, 2020, 10:12 AM IST

बीजिंग: दुनिया भर को कोरोना वायरस देने वाले चीन में भी इसका प्रकोप अब तक जारी है. चीन के झिंजियांग प्रांत में बुधवार को कोविड-19 वायरस के 100 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई है.

वहीं, चीन के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में 89 नए मामले सामने आए हैं. पूर्वोत्तर प्रांत लिओनिंग में आठ और बीजिंग में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस मिला है.

साथ ही तीन वो नए मामले हैं जिनमें चीनी नागरिक विदेश से लौटकर अपने देश आए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमितों की संख्या 101 हो गई है. जो पिछले एक हफ्ते में सबसे अधिक है.

चीन में झिंजियांग प्रांत के बाहर कोरोना वायरस का असर काफी हद तक कम हो गया है.

चीनी शहर वुहान से फैले इस संक्रमण के वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद वहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,634 पहुंच गई है. जबकि अब तक पूरे देश से 84,060 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

झिंजियांग क्षेत्र में कोरोना वायरस का प्रकोप राजधानी और उरुमकी के सबसे बड़े शहर में सबसे ज्यादा है, जहां अधिकारियों ने कुछ समुदायों को अलग कर दिया है, साथ ही सार्वजनिक परिवहन को भी प्रतिबंधित किया है और व्यापक तौर पर कोरोना जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details