दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शी ने ट्रंप से कहा, वायरस के खिलाफ जंग में एकजुट होना होगा - unite against corona virus

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यह जानलेवा वायरस 24 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका सबसे आगे है. वहां 85 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

china asks us to unite against corona
फाइल फोटो

By

Published : Mar 27, 2020, 1:40 PM IST

बीजिंग : राष्ट्रपति शी जिनपिंगने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शुक्रवार को फोन पर हुई बातचीत में कहा कि दुनिया भर को प्रभावित करने वाली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जंग लड़ने के लिए चीन और अमेरिका को एकजुट होना होगा.

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की खबर के मुताबिक दोनों देशों के बीच वायरस को लेकर हाल के दिनों में वाक युद्ध देखने को मिला था लेकिन शी ने ट्रंप से कहा कि चीन, 'अमेरिका के साथ सभी सूचनाएं एवं अनुभव साझा करना जारी रखना चाहता है.'

पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर मंडरा रहा है. चीन से फैले इस वायरस से दुनियाभर में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और लगभर 4.5 लाख लोग प्रभावित हैं.

चीन में कोरोना वायरस का कहर कम हो गया है और दुनिया के अन्य देशों में यह बढ़ता जा रहा है. अकेले इटली में 8,215 लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में 85 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 1300 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

पढ़ें-कोरोना का कहर : अमेरिका में एक ही दिन में 16 हजार से अधिक मामले सामने आए

ABOUT THE AUTHOR

...view details