बीजिंग : राष्ट्रपति शी जिनपिंगने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शुक्रवार को फोन पर हुई बातचीत में कहा कि दुनिया भर को प्रभावित करने वाली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जंग लड़ने के लिए चीन और अमेरिका को एकजुट होना होगा.
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की खबर के मुताबिक दोनों देशों के बीच वायरस को लेकर हाल के दिनों में वाक युद्ध देखने को मिला था लेकिन शी ने ट्रंप से कहा कि चीन, 'अमेरिका के साथ सभी सूचनाएं एवं अनुभव साझा करना जारी रखना चाहता है.'
पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर मंडरा रहा है. चीन से फैले इस वायरस से दुनियाभर में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और लगभर 4.5 लाख लोग प्रभावित हैं.
चीन में कोरोना वायरस का कहर कम हो गया है और दुनिया के अन्य देशों में यह बढ़ता जा रहा है. अकेले इटली में 8,215 लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में 85 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 1300 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
पढ़ें-कोरोना का कहर : अमेरिका में एक ही दिन में 16 हजार से अधिक मामले सामने आए