दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ने अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के चलते अपने नागरिकों से तत्काल देश छोड़ने को कहा

अमेरिकी सैनिकों की वापसी से पहले अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच चीन ने अपने नागरिकों से तत्काल युद्धग्रस्त देश छोड़ने को कहा है.

China
China

By

Published : Jun 21, 2021, 8:54 PM IST

बीजिंग : चीन ने अपने नागरिकों को यह परामर्श ऐसे समय दिया है जब हाल के सप्ताह में अफगान सुरक्षाबलों तथा तालिबान के बीच हिंसा और अधिक भड़क गई है. साथ ही आतंकवादियों ने देश के कई नए जिलों पर कब्जा कर लिया है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार अफगानिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने चीनी नागरिकों से कहा है कि अमेरिका और नाटो के सैनिकों की वापसी से पहले तालिबान के नए क्षेत्रों पर कब्जा कर लेने के मद्देनजर वे तत्काल युद्धग्रस्त देश को छोड़ दें. दूतावास ने चीनी नागरिकों और संगठनों से कहा है कि क्योंकि स्थिति बिगड़ रही है, इसलिए वे अतिरिक्त सतर्कता बरतें और आपातकालीन तैयारी मजबूत करें.

यह भी पढ़ें-स्पेन में नौ अलगाववादी नेताओं को क्षमा प्रदान की जाएगी

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और तालिबान के बीच 29 फरवरी 2020 को दोहा में हुए समझौते के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय सैनिकों को सितंबर तक अफगानिस्तान से वापसी करनी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details