बीजिंग :चीन ने तीन साल से 17 साल के बच्चों के लिए चीनी कंपनी सिनोवैक (Sinovac) द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके कोरोनावैक (CoronaVac) के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. सिनोवैक के अध्यक्ष यीन वेईदोंग (Yin Weidong) ने इस बारे में बताया.
सरकारी अखबार ने रविवार को बेईदोंग के हवाले से बताया कि टीका का आपात इस्तेमाल शुरू होने पर फैसला किया जाएगा कि किस उम्र समूह से इसकी शुरुआत की जाए. सिनोवैक ने क्लीनिकल अध्ययन (clinical studies) के पहले और दूसरे चरण को पूरा कर लिया और इस उम्र के सैकड़ों लोगों पर टीके का इस्तेमाल किया. प्रयोग से साबित हुआ कि टीका वयस्कों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है.
पढ़ेंःउत्तर पश्चिम अफगानिस्तान में सड़क किनारे किए गए विस्फोट में 11 की मौत