बीजिंग : चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘ब्रिक्स’ समूह की एक साल की अध्यक्षता के दौरान भारत के योगदान को मानता है और उसकी सराहना करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स के 13वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की, जिसका समापन बृहस्पतिवार को हुआ.
भारत इस साल पांच सदस्यीय समूह का अध्यक्ष था, जिसकी अध्यक्षता बदलती रहती है. यह दूसरी बार था जब प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की. इससे पहले, उन्होंने 2016 में गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी. चीन अगले साल 14वें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा.
ब्रिक्स साझेदारी और भारत की अध्यक्षता के तहत पांच सदस्यीय समूह द्वारा किए गए विभिन्न समझौतों के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाताओं से कहा, 'हम पिछले एक साल में इसकी अध्यक्षता के दौरान भारत के योगदान को मानते हैं और इसकी सराहना करते हैं, जिसमें शिखर सम्मेलन का आयोजन भी शामिल है.'