बीजिंग : चीन ने पहली बार एससीओ शासन प्रमुखों की बैठक की मेजबानी करने के लिए भारत की सराहना की और कहा कि सभी सदस्य देशों ने बैठक के परिणामों के बारे में खुलकर बात की तथा सम्मेलन के आयोजन के लिए नई दिल्ली की प्रशंसा की.
आठ सदस्यीय समूह में 2017 में शामिल होने के बाद यह पहली बार है जब भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासन प्रमुखों की बैठक की मेजबानी की है.
चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग इस डिजिटल बैठक में शामिल हुए जिसे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी संबोधित किया.
बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाता सम्मेलन में बैठक की मेजबानी भारत द्वारा किए जाने और इसके परिणामों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, सभी पक्षों ने परिणामों के बारे में खुलकर बात की और इस बैठक की मेजबानी के लिए भारत की प्रशंसा की.
पढ़ें :-एससीओ समिट में पीएम मोदी ने कहा- संयुक्त राष्ट्र का मूल लक्ष्य अब भी अधूरा
उन्होंने कहा कि भारत ने पहली बार शासन प्रमुखों की परिषद की बैठक की मेजबानी की. यह वीडियो लिंक के माध्यम से आयोजित की गई और नेताओं ने इस बारे में बात की कि विभिन्न शिखर सम्मेलनों के परिणामों को किस तरह क्रियान्वित किया जाए. उन्होंने इस बारे में भी बात की कि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को कैसे मजबूत किए जाए और उनके बीच कई मुद्दों पर सर्वसम्मति बनी.
चुनयिंग ने कहा कि एसीओ को आगे बढ़ाने के लिए चीन भारत और अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.