बीजिंग :चीन ने 28 अमेरिकी व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. बीजिंग की संप्रभुता का गंभीरता से उल्लंघन करने के लिए चीन ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ सहित 28 व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को घोषणा की.
यह घोषणा बुधवार को अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के रूप में जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह के बाद की गई. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समारोह में शामिल नहीं हुए थे.
पोम्पिओ के अलावा, पीटर नवारो (व्यापार और विनिर्माण नीति कार्यालय के प्रमुख निदेशक), रॉबर्ट ओ'ब्रायन (पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार), डेविड आर. स्टिलवेल (पूर्व एशियाई और प्रशांत मामलों के ब्यूरो के पूर्व सहायक सचिव) शामिल हैं. मैथ्यू पोटिंगर (पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार), एलेक्स अजार (स्वास्थ्य और मानव सेवा के पूर्व सचिव), कीथ जे. क्रैच (आर्थिक विकास, ऊर्जा और पर्यावरण के लिए राज्य के अपर सचिव), और केली क्राफ्ट (संयुक्त राष्ट्र में राजदूत), जॉन बोल्टन (पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) और स्टीफन के. बैनन (व्हाइट हाउस के पूर्व मुख्य रणनीतिकार ) पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ये व्यक्ति चीन से संबंधित मुद्दों पर अमेरिका द्वारा उठाए गए कदमों के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं.