बीजिंग : चीन (China) के साइबर (cyber) निगरानीकर्ता ने आज (शुक्रवार) वाहन सेवा प्रदाता कंपनी (vehicle service provider company) 'दीदी' (DIDI) की साइबर सुरक्षा (Cyber security) की मौके पर जाकर जांच करने की घोषणा की. यह कदम कंपनी की ग्राहकों की सूचना को सहेजने को लेकर हुई आलोचना के बाद उठाया गया है, जिसकी वजह से कंपनी के न्यूयॉर्क के स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.
नियामक द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जांच करने की मंशा जताने के दो हफ्ते बाद निरीक्षण किया गया. यह कदम दीदी के न्यूयॉर्क शेयर बाजार (new york stock market) में सूचीबद्ध होने और 4.4 अरब डॉलर जुटाने के कई दिन बाद उठाया गया है.
पढ़ें- श्रृंगला और ग्रीनफील्ड ने की भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा