दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ने 'DIDI' की साइबर सुरक्षा जांच करने की घोषणा की - cyber security

चीन के साइबर निगरानीकर्ता ने आज वाहन सेवा प्रदाता कंपनी 'दीदी' (DIDI) की साइबर सुरक्षा की मौके पर जाकर जांच करने की घोषणा की. चीन के साइबर सुरक्षा प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, जन सुरक्षा मंत्रालय, प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय, राज्य कर प्रशासन और और राज्य बाजार नियामक सहित चीन के अन्य सरकारी विभाग इस जांच में शामिल हैं.

साइबर
साइबर

By

Published : Jul 16, 2021, 3:37 PM IST

बीजिंग : चीन (China) के साइबर (cyber) निगरानीकर्ता ने आज (शुक्रवार) वाहन सेवा प्रदाता कंपनी (vehicle service provider company) 'दीदी' (DIDI) की साइबर सुरक्षा (Cyber ​​security) की मौके पर जाकर जांच करने की घोषणा की. यह कदम कंपनी की ग्राहकों की सूचना को सहेजने को लेकर हुई आलोचना के बाद उठाया गया है, जिसकी वजह से कंपनी के न्यूयॉर्क के स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.

नियामक द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जांच करने की मंशा जताने के दो हफ्ते बाद निरीक्षण किया गया. यह कदम दीदी के न्यूयॉर्क शेयर बाजार (new york stock market) में सूचीबद्ध होने और 4.4 अरब डॉलर जुटाने के कई दिन बाद उठाया गया है.

पढ़ें- श्रृंगला और ग्रीनफील्ड ने की भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

चीन के साइबर सुरक्षा प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, जन सुरक्षा मंत्रालय, प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय, राज्य कर प्रशासन और और राज्य बाजार नियामक सहित चीन के अन्य सरकारी विभाग इस जांच में शामिल हैं.

चीन के साइबर सुरक्षा प्रशासन ने मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी है. इससे पहले दीदी को नए ग्राहकों को अपनी कंपनी से जोड़ने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया था ताकि वह उपयोगकर्ताओं की सूचना को एकत्र करने और उसे संभालने की व्यवस्था में मूलभूत बदलाव कर सके.

(इनपुट-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details