नेपीडा : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और म्यांमार की नेता आंग सान सू ची के बीच देश में विशाल बुनियादी ढांचा निर्माण संबंधी समझौते को लेकर शनिवार को बैठक हुई. इस बीच सू ची ने कहा है कि म्यांमार हमेशा चीन के साथ खड़ा रहेगा. चीनी नेता जिनपिंग म्यांमार की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं.
गौरतलब है कि 2017 में म्यांमार में मुख्य रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हुई सैन्य कार्रवाई के कारण करीब 7,40,000 रोहिंग्या मुसलमानों को सीमा पार कर बांग्लादेश जाने को मजबूर होना पड़ा था. उस कार्रवाई को संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने नरसंहार करार दिया था. इस कार्रवाई को लेकर आलोचनाओं के बावजूद म्यांमार के साथ चीन मजबूती से खड़ा रहा.
सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार’ के अनुसार शुक्रवार को यहां पहुंचने के बाद शी ने इस यात्रा को दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों के लिए एक 'ऐतिहासिक क्षण' कहा.
इसे भी पढ़ें- नहीं बाज आ रहा चीन, कश्मीर पर फिर से छेड़ा 'यूएन' राग