साना: यमन में गृह युद्ध के कारण हजारों लोगों की नौकरियां, उनका कारोबार खत्म हो चुका है. लोगों के पास काम नहीं है और ना ही आमदनी का कोई जरिया है. गृह युद्ध के दौरान 60 हजार से अधिक लोग मारे गए थे.
रमजान का महीना शुरू हो गया है, जो हर मुसलमान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसमें 30 दिनों तक रोजे रखे जाते हैं. इस्लाम के मुताबिक, पूरे रमजान को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जो पहला, दूसरा और तीसरा अशरा कहलाता है. रोजे के दौरान रोजादार पूरे दिन पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं. सेहरी से रोजे की शुरुआत करते हैं, तो इफ्तहार से रोजा खोलते हैं.